कोडरमा, अगस्त 13 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि। अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर मंगलवार को चंदवारा प्रखंड स्थित डिग्री कॉलेज बरही परिसर में प्राचार्य डॉ. जयप्रकाश आनंद के निर्देशन में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ जयप्रकाश आनंद ने पौधारोपण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि पेड़ पौधे लंबे समय तक जलवायु की गुणवत्ता में सुधार ,जलवायु सुधार ,जल में संरक्षण मृदा संरक्षण और वन्यजीवों को सहारा देकर पर्यावरण में योगदान देते है। साथ ही प्रकाश संश्लेषण की प्रक्रिया के दौरान पेड़ कार्बन डाइऑक्साइड ग्रहण करते हैं और ऑक्सीजन उत्पन्न करते हैं। उन्होंने कहा की बच्चों और युवा पीढ़ी को सतत विकास के प्रति संवेदनशील बढ़ाने और प्रकृति को हरा भरा बनाने में सक्रिय भागीदारी बनाना व मातृत्व की भावना का सम्मान करने और पर्यावरण सं...