देहरादून, अगस्त 12 -- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से देहरादून में अलग अलग स्थानों पर अंतराष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया। इस दौरान जिला न्यायाधीश प्रेम सिंह खिमाल कर्मचारियों व स्टॉफ समेत अपने आवास से लेकर जिला न्यायालय भवन तक पैदल मार्च किया। मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून के समस्त प्राविधिक कार्यकर्ताओं द्वारा अलग- अलग स्थानों पर शिविर आयोजित किया गया। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीमा डुंगराकोटी ने बताया कि कई न्यायिक अधिकारियों व न्यायालय के कर्मचारियों द्वारा भी पर पैदल आवागमन किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य कॉर्बन उत्सर्जन, वायु व ध्वनि प्रदूषण को कम करना और सस्टेनेबिलिटी व स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना है। इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य युवाओं को सशक्त, शिक्षित और प्रेरित करना है, ताकि वे समाज के हर क्षेत्र चाह...