दरभंगा, दिसम्बर 23 -- दरभंगा, । सीतामढ़ी के पुनौराधाम में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय मैथिली सम्मेलन का शुभारंभ भव्य शोभायात्रा से हुआ। डॉ. खुशबू झा सुरभि के गाये गोसाउनि गीत से उद्घाटन सत्र की शुरुआत हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह प्रदेश भाजपा अध्यक्ष संजय सरावगी, सांसद द्वय डॉ. गोपाल जी ठाकुर, देवेश चंद्र ठाकुर व कई विधायकों ने किया। उद्घाटन भाषण में संजय सरावगी ने कहा कि राम जन्मभूमि पर विशाल मंदिर के निर्माण के बाद जानकी प्राकट्य स्थली पर भव्य मंदिर निर्माण का शुभारम्भ होना निश्चित रूप से गर्व की बात है। अब मैया सीता की जन्म भूमि का उद्धार होना अवश्यंभावी है। पुनौराधाम में स्थित माता सीता के जन्मभूमि के दर्शन के बिना रामलला का दर्शन अधूरा है। उन्होंने लोगों से अपने घर का नाम अनिवार्य रूप से मिथिलाक्षर लिपि में लिख...