नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- अंतरराष्ट्रीय मेले में लोक कला का संगम, महिला सशक्तिकरण की दिखी झलक --लोक कला का फ्यूजन कर लोगों को आकर्षित कर रही कलाकृतियां --बिहार, झारखंड और उत्तराखंड सहित अलग-अलग राज्यों के पवेलियन में महिला सशक्तिकरण की दिख रही झलक --इसमें जल, जंगल व जमीन को बचाने व पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रहे हैं आशीष सिंह नई दिल्ली। भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में लोक कला का संगम है। लोक कलाकार गुरु शिक्षा परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं। बिहार, झारखंड, उत्तराखंड, राजस्थान और छत्तीसगढ़ राज्यों के पवेलियन लोक कला व संस्कृति से युवाओं को जोड़ने में मदद कर रहे हैं। इसके लिए कलाकारों ने अपनी पारंपरिक कलाकृतियों में फ्यूजन किया है। इससे यह कृतियां गांव स्तर से उठकर विदेशों में अपना डंका बजा रही हैं। मेले में राजस्थान, बिहार व झारखंड का पव...