नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। भारत मंडपम में चल रहा अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला लोगों को देश-विदेशों के उत्पादों की खरीदारी का मौका देने के साथ-साथ युवाओं को रोजगार की राह भी दिखा रहा है। पहली बार मेले में शामिल हुए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) ने 12वीं पास युवाओं के लिए एविएशन सेक्टर के अवसरों की पूरी जानकारी उपलब्ध कराई है। एएआई का कहना है कि एयरपोर्ट संचालन में केवल पायलट और एयर होस्टेस ही नहीं, बल्कि बड़ी संख्या में तकनीकी और गैर-तकनीकी कर्मियों की जरूरत होती है। अधिकारियों के अनुसार, एयर ट्रैफिक कंट्रोल करने वाले इंजीनियर, विमानों की मरम्मत करने वाले टेक्नीशियन, ग्राउंड स्टाफ, सुरक्षा कर्मी और 24 घंटे तैनात रहने वाली फायर टीम एविएशन सिस्टम का अहम हिस्सा हैं। एएआई के पवेलियन में इन सभी भूमिकाओं के बारे में य...