लखीसराय, दिसम्बर 11 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में बुधवार को मंडल कारा परिसर में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस तथा बिहार मानवाधिकार आयोग के 17वें स्थापना दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान बंदियों को उनके मूल अधिकारों, कानूनी सहायता और मानवाधिकार संरक्षण से संबंधित जानकारी दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी मिथलेश मिश्र, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, न्यायिक पदाधिकारीगण, मंडल कारा के जेलर एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके बाद कारा परिसर में उत्साहपूर्ण माहौल देखने को मिला। कार्यक्रम की शुरुआत में जेल में बंद कंपनी यादव, किरण सिंह समेत अन्य बंदियों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। उनकी समूह प्रस्तुति ने उपस...