शाहजहांपुर, दिसम्बर 11 -- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर जिला कारागार में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। शिविर की अध्यक्षता सचिव/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ओम प्रकाश मिश्र-तृतीय ने की। उन्होंने बंदियों को मानवाधिकारों और संविधान द्वारा प्रदत्त मूलभूत अधिकारों के बारे में विस्तार से बताया। एलएडीसीएस चीफ और असिस्टेंट विवेक शर्मा ने कैदियों को कानूनी अधिकारों, उपलब्ध कानूनी सहायता और मानव गरिमा के साथ जीवन जीने के अधिकार की जानकारी दी। कार्यक्रम में जेल अधीक्षक जे.पी. तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया। शिविर का संचालन वरिष्ठ लिपिक मो. अफजल ने किया। डिप्टी जेलर पूनम तिवारी, राघवेन्द्र वर्मा, केके पाण्डेय और बंदी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...