पटना, मई 24 -- राजधानी के अंतरराष्ट्रीय जयप्रकाश नारायण हवाई अड्डे पर अंतरराष्ट्रीय मानक के अनुसार आधुनिक टर्मिनल भवन का निर्माण हुआ है। जिसका उद्घाटन 29 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। जिसके बाद हवाई यात्रा करने वाले यात्री आधुनिक सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। जानकारी के अनुसार वर्तमान में एयरपोर्ट पर पार्किंग की सुविधा नहीं है। इसके लिए 750 वाहनों के क्षमता की मल्टी लेवल पार्किंग बनाई गई है। इसका शुभारंभ भी 29 मई को होगा। जबकि नए टर्मिनल भवन चालू होते ही उड़ानों की क्षमता 34 से बढ़कर 75 हो जाएगी। वहीं यात्रियों की क्षमता 25 लाख से बढ़कर लगभग 1 करोड़ हो जाएगी। इसके साथ ही एयरपोर्ट परिसर से मल्टी लेवल पार्किंग जाने के लिए 150 मीटर में ट्रैवलेटर लगाया गया है। यात्रियों को एयरपोर्ट पर आवागमन के लिए यह होगी सुविधा : हवाई अड्डे पर प्रवे...