लोहरदगा, नवम्बर 25 -- सेन्हा, प्रतिनिधि।लोहरदगा सेन्हा प्रखंड क्षेत्र के अर्रु गांव में मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पीएलवी पुनु देवी द्वारा महिलाओं के प्रति होने वाले हिंसा और उसे समाप्त करने के बारे में बताया गया। कहा गया कि महिला हिंसा के लिए डोमिनिकन तानाशाह के शासन के दौरान बहनों की हत्या के खिलाफ प्रत्येक वर्ष 25 नवम्बर को अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस मनाया जाता है।बाल विवाह, नशा उन्मूलन,डायन बिसाही जैसे कुप्रथाओं के प्रति भी लोगों को जागरूक किया गया। लोगों से शिक्षित होने के लिए अपील की गई। जिससे महिलाओं के साथ होने वाले हिंसा को कानूनी तौर पर दूर किया जा सकता है। मौके पर पीएलवी प्रियांशु यादव के आलावे समीमा खातून, नसीम अंसारी, सायरा बीबी, रीना कुमारी, जा...