बिजनौर, मार्च 8 -- राजा का ताजपुर। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ग्रामीण स्वराज योजना के अंतर्गत आदर्श महिला हितैषी ग्राम पंचायत के तहत विशेष सभा का आयोजन किया गया। पंचायत घर में ग्राम प्रधान फरहाना परवीन की अध्यक्षता और पुलिस चौकी प्रभारी राहुल कुमार की उपस्थिति में ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाने तथा उनके अधिकारों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर ग्राम प्रधान ने महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने, डिजिटल साक्षरता, स्वरोजगार और पंचायत स्तर पर महिलाओं की भूमिका को मजबूत करने के विषयों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण विकास में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा देना और उन्हें स्वावलंबी बनाना था। सरकार द्वारा संचालित विभिन्न महिला सशक्तिकरण योजनाओं की जानकारी भी इस अवसर पर दी गई, जिससे अधिक से अधिक महिलाएं इन योजनाओं का लाभ ...