मुजफ्फरपुर, मार्च 8 -- औराई, एसं। अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन औराई की ओर से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर माले संयोजक मनोज यादव की अध्यक्षता में रैली निकाली गई। इसमें महिलाओं के रोजगार की गारंटी करने, उच्च शिक्षा तक लड़कियों की मुफ्त पढ़ाई, गैस सिलिंडर की कीमत 500 रुपये करने, राशन में दाल, तेल, दूध शामिल करने, वृद्धा, विधवा पेंशन 3000 रुपये देने, संसद, विधानसभा में 33% महिलाओं के लिए आरक्षण देने, घर और कार्यस्थल पर महिला सुरक्षा की गारंटी करने, महिला हिंसा पर रोक लगाने, जीविका दीदियों को उचित पारिश्रमिक देने, ब्लॉक में महिला थाना स्थापित करने, माइक्रो फाइनेंस कंपनियों के शोषण पर रोक लगाने आदि की मांग की गई। इस मौके पर एपवा नेता रेणु कुमारी, पुकारी देवी, इंद्रासन देवी, नगीना देवी, सुनीता देवी, जगती देवी, मंगरी देवी, सुशीला देवी, अनु...