लातेहार, मार्च 9 -- लातेहार, संवाददाता। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर शहर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर भवन में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को किया गया। डीसी उत्कर्ष गुप्ता ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस महिलाओं के अधिकारों, समानता और समाज में उनके योगदान को सम्मान देने के लिए समर्पित है। महिलाओं का सशक्तिकरण केवल एक सामाजिक आवश्यकता नहीं, बल्कि एक प्रगतिशील समाज की पहचान भी है। कार्यक्रम का शुभारंभ डीसी एवं जलसहिया, स्वयं सहायता समूह की दीदियों अन्य पदाधिकारियों ने किया। इस अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), जल जीवन मिशन के तहत अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली जलसहिया एवं एसएलआरएम के तहत प्रशिक्षण प्राप्त जलसहिया, स्वयं सहायता समूह की दीदियों को प्रशिक्षण के क्रम में उत्कृष्टता के लिए शॉल और मोमेंट देकर सम्मा...