मधुबनी, मार्च 2 -- खजौली। स्थानीय खजौली प्रखण्ड प्रमुख कुमारी उषा एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला में भाग लेने नई दिल्ली जाएगी। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर देश भर के बेहतर काम करने वाले महिला पंचायत प्रतिनिधियों को पंचायती राज विभाग भारत सरकार द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण देकर और सशक्त बनाया जाएगा। विदित हो कि बिहार सरकार के पंचायती राज विभाग के परियोजना निदेशक आनंद शर्मा ने एक पत्र जारी कर बेहतर काम करने वाले बिहार के महिला पंचायत प्रतिनिधियों में से दो जिला परिषद अध्यक्ष पांच प्रखण्ड प्रमुख व 28 ग्राम पंचायत के मुखिया का चयन राष्ट्रीय कार्यशाला के लिए किया है। यह कार्यशाला 4 मार्च को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में सशक्त महिला पंचायत विषय पर आयोजित की गई है। कुमारी उषा दरभंगा प्रमण्डल से राष्ट्रीय कार्यशाला के लिए चयनित होने वाली इकलौत...