चतरा, मार्च 8 -- इटखोरी, निज प्रतिनिधि। जिला विधिक सेवा प्राधिकार चतरा के सचिव के आदेशानुसार अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर इटखोरी प्रखंड के पीएलबी पुनम देवी एवं आरती देवी द्वारा इटखोरी प्रखंड के सुसारी टोला में विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें उपस्थित महिलाओं को घरेलु हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005 ,डायन प्रताड़ना, सिनियर सिटीजन,बाल विवाह, पोक्सो एक्ट, एवं मानव तस्करी पर विस्तार से जानकारी दी गई । साथ ही साथ सरकार द्वारा मिलने वाले लाभ कि जानकारी दी गई एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा मिलने वाले सुविधाओं कि जानकारी दी गई एवं नालसा टाल फ्री नम्बर 15100 पर जानकारी दी गई । इस मौके पर बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...