प्रयागराज, मार्च 8 -- अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उत्तर मध्य रेलवे की महिला लोको पायलट की टीम ने बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन किया। टूंडला से लेकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन तक तीन चरणों में ट्रेनों का संचालन पूरा किया। प्रयागराज जंक्शन पर ट्रेन पहुंची तो टीम का स्टेशन निदेशक वीके द्विवेदी ने स्वागत किया। वहीं, पूर्वोत्तर रेलवे से बनारस स्टेशन से महिला सीनियर लोको पायलट नीतू बाला मेमू लेकर झूंसी रेलवे स्टेशन पहुंची। टूंडला स्टेशन से 12308 बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस का परिचालन महिला कर्मचारियों ने किया। शनिवार को टूंडला से स्टेशन मास्टर शशी, वरिष्ठ लोको पायलट पूजा कुमारी, ट्रेन मैनेजर रेणुका और प्वाइंटसमैन अर्चना सिंह ने संचालित किया। कानपुर सेंट्रल से वरिष्ठ लोको पायलट प्रगति कुशवाहा, वरिष्ठ लोको पायलट अंजलि भारती, ट्...