लखीसराय, जुलाई 8 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। विश्व मगही परिसर नई दिल्ली के अंतराष्ट्रीय मगही चौपाल बेबिनार 352वां का आयोजन गत रविवार की रात में जूम के डिजिटल मंच पर किया गया। इसकी अध्यक्षता लाल मणि विक्रांत, अध्यक्ष विश्व मगही परिसर एवं महासचिव प्रोफेसर डॉक्टर नागेन्द्र नारायण ने कुशल संचालन किया। लोक गायक शेखर के सरस्वती वंदना के बाद संचालक ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य मगही कविता की सामाजिक भूमिका, लोक जीवन की संवेदना एवं मगही साहित्य की दिशा और दशा पर विचार करना रहा। इसे देश विदेश के मगही साहित्कारों ने देखा और सराहना की। डॉक्टर सत्येन्द्र सत्यार्थी, डॉक्टर दिलीप कुमार, जय प्रकाश सिंह, डॉक्टर शिवेन्द्र नारायण सिंह, दयानंद प्रसाद गुप्ता, गुड़िया, ललित किशोर शर्मा, चुनचुन पांडेय, आचार्य गोपाल, जय राम देवसपुरी, रंजीत कुमार, कमल नयन, पूज...