देहरादून, अक्टूबर 3 -- दंत चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए दून निवासी डा. प्रदीप पंवार और डा. विकास भट्ट को मोनाको में हुए यूरोपियन एसोसिएशन ऑफ ओसियोइंटीग्रेशन कॉन्फ्रेंस-2025 (ईएओ) में सम्मानित किया गया। सम्मेलन में दुनियाभर के दंत चिकित्सक शामिल हुए। डा. प्रदीप पंवार मूल रूप से जौनपुर टिहरी और डा. विकास भट्ट जोशियाड़ा उत्तरकाशी के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में दंत प्रत्यारोपण के क्षेत्र में हो रहे नवीनतम शोघ, तकनीकी प्रगति, भविष्य की संभावनाओं पर चर्चा हुई। दोनों को ईएओ की ओर से विशेष आमंत्रण मिला था। सम्मेलन में उन्होंने अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि यह सम्मान उनके लिए गौरव की बात है। दोनों की उपलब्धि पर चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े लोगों ने उन्हें बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...