जौनपुर, अक्टूबर 14 -- जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की दो छात्राओं ने बॉयोटेक्नोलॉजी क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विश्वविद्यालय और पूर्वांचल का नाम रोशन किया। लखनऊ में आयोजित द्वितीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन वेलनेस कॉन 2025 में एम.एससी. बॉयोटेक्नोलॉजी की आतिफा हफीजा को कोविड-19 और टीबी जैसी गंभीर बीमारियों पर औषधि खोज शोध के लिए प्रथम पुरस्कार मिला। वहीं, श्रेय सिंह को कैंसर रिसर्च व नेक्रोप्टोसिस से कोशकीय मृत्यु पर आधारित पोस्टर प्रेजेंटेशन के लिए द्वितीय पुरस्कार मिला। इस उपलब्धि में विभाग के शिक्षक डॉ. मनीष कुमार गुप्ता का मार्गदर्शन रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...