पीलीभीत, अगस्त 25 -- पीलीभीत। गांधी स्टेडियम के बास्केटबाल कोर्ट में अंतरराष्ट्रीय बास्केट बाल खिलाड़ी राजेंद्र सिंह बेदी ने पीलीभीत पहुंचकर खिलाड़ियों से संवाद किया। उनके आगमन से न सिर्फ खिलाड़ियों में अपार उत्साह का संचार हुआ। उन्होंने अपने अनुभवों के माध्यम से प्वांइट्स, असिस्ट, रिबाउंड, स्टील, डिफेंस, आफेंस, फ्री थ्रो आदि खेल के महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा करते हुए बास्केट बाल की गंभीरता तथा भविष्य की संभावनाओं पर खिलाड़ियों का मार्गदर्शन किया। उनकी उपस्थिति ने स्थानीय खिलाड़ियों में आत्मविश्वास और जोश का संचार किया है। उनके मार्गदर्शन से निश्चित रूप से जिले में बास्केटबाल खेल को एक नई दिशा प्राप्त होगी। इस मौके पर जिला बास्केटबाल एसोसिएशन के आशीष सिंह समेत कई खेल प्रेमी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...