गोरखपुर, सितम्बर 10 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब में बुधवार को प्रेसवार्ता कर संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ की रूपरेखा प्रस्तुत की गई। इस दौरान यह बताया कि बहार क्लस्टर-4 पार्क सहारा स्टेट रामपुर में 12 से 18 सितम्बर तक संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ आयोजित किया जाएगा। पत्रकार वार्ता में बताया गया कि इस आयोजन की सबसे बड़ी विशेषता होगी विश्व की सबसे कम आयु की अंतरराष्ट्रीय बाल व्यास श्वेतिमा माधव प्रिया की ओर से संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का रसपान कराया जाएगा। इस कथा यज्ञ के आयोजक एवं यजमान अनिल श्रीवास्तव एवं विनीता श्रीवास्तव हैं। कार्यक्रम संयोजिका डॉ. सरिता सिंह, वरिष्ठ समाजसेविका एड. पूजा गुप्ता, डॉ. राकेश सिंह एवं नीतेश शुक्ला ने संयुक्त रूप से जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...