चतरा, नवम्बर 14 -- लावालौंग, प्रतिनिधि। अंतरराष्ट्रीय बाल दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार चतरा के निर्देशानुसार प्रखंड क्षेत्र स्थित ठाकुरडीह विद्यालय में शुक्रवार को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम विद्युत सेवा प्राधिकार के सचिव के आदेश पर पीएलवी जनेश कुमार यादव एवं अभिषेक कुमार ठाकुर द्वारा संचालित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं को बाल अधिकार, बाल संरक्षण कानून, बाल श्रम की रोकथाम और बच्चों से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण कानूनी अधिकारों की विस्तृत जानकारी दी गई। पीएलवियों ने बताया कि प्रत्येक बच्चे का शिक्षा, सुरक्षा और सर्वांगीण विकास पर पूर्ण अधिकार है, तथा किसी भी बच्चे से जबरन श्रम करवाना कानूनन गंभीर अपराध है। इसके साथ ही बच्चों को अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने और किसी भी प्रकार के उत्पीड़न, हिंस...