कोडरमा, अक्टूबर 12 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर शनिवार को सृजन महिला विकास मंच ने वसुंधरा गार्डन, कोडरमा में "मेरी आवाज़, मेरा भविष्य" विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक डॉ. नीरा यादव, जिला परिषद सदस्य शांति प्रिया, सीडीपीओ रेखा रानी और अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा किया गया। इस मौके पर 400 से अधिक किशोरियों ने भाग लिया। संस्था की सचिव नरगिस खातून ने कहा कि बाल विवाह जैसी कुप्रथाओं को रोकने और किशोरियों के सशक्तिकरण के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। कार्यक्रम में किशोरियों ने दहेज प्रथा के खिलाफ नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया और पैनल डिस्कशन में बालिका सशक्तिकरण पर अपने अनुभव साझा किए। सुलेखा, काजल, लक्ष्मी कुमारी, नाज़रीन परवीन और ज्योति कुमारी को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. न...