काशीपुर, अक्टूबर 11 -- जसपुर। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दो बालिकाओं के जन्म लेने पर उनके परिजनों को किट दी गई। इस दौरान सीएमएस ने कन्या भ्रूण हत्या को रोके जाने पर ज़ोर दिया। शनिवार को स्वास्थ्य केंद्र में दो बालिकाओं का जन्म हुआ। सीएमएस डॉ. धीरेंद्र गहलोत ने अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के बारे में जानकारी दी। उन्होंने लोगों से कन्या भ्रूण हत्या रोकने के सुझाव दिए। साथ ही प्राइवेट डाक्टरों से अल्ट्रासाउंड के जरिये कन्या भ्रूण की पहचान न करने की अपील की। उन्होंने लोगों से ऐसे झोलाछाप चिकित्सकों को पकड़वाने में मदद करने को कहा, जो इस तरह का कृत्य करते हैं। यहां डॉ. मेहताब, डॉ. आशु,डॉ. प्रभात, डॉ. गुलनवाज, नेहा अग्रवाल, गजाला, सोनी, शालिनी, दीपा, साजिद, राहुल, राकेश, जसवन्त, केएम पांडे रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान ...