जमशेदपुर, अक्टूबर 12 -- अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज, शिक्षा, एवं समाज कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जिले के विभिन्न वि‌द्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस वर्ष आयोजित कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में लड़कियों के अधिकारों, समान अवसर, शिक्षा, सुरक्षा और सशक्तीकरण के प्रति सामूहिक जागरूकता बढ़ाना था। कार्यक्रम के तहत विद्यालयों में रैली, स्लोगन, पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, समूह चर्चा और अरोग्यदूत शिक्षकों द्वारा विद्यालय स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम के तहत जागरुकता सत्र आयोजित किए गए। कार्यक्रम के दौरान सामुदायिक चर्चा सत्र में बालिकाओं ने संबंधित समस्याओं एवं चुनौतियों, जैसे बाल विवाह, शिक्षा में रुकावट, सुरक्षा और अवसरों की असमानता पर खुलकर बातचीत की। प्रधानाध्यापकों ए...