बोकारो, जनवरी 24 -- जैनामोड़, प्रतिनिधि। झालसा के आदेश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो के निर्देशानुसार शनिवार को अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कस्तुरबा गांधी आवासीय विधालय जरीडीह में कानूनी जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य रुप से एलएडीसी भाव्या सुमन, वार्डेन अनामिका कुमारीपीएलवी निलु कुमारी प्रियदर्शी व पीएलवी बबलू दास शामिल हुए। एलएडीसी भाव्या सुमन छात्राओ को बाल विवाह रोकथाम, लिंग चयनात्मक प्रथाएं, कुपोषण व क्रम उम्र में गर्भधारण आदि पर विस्तृत जानकारी दिए। भाव्या सुमन ने कहा कि किशोरियो के अंदर सभी देवियो की शक्तियां विराजमान है। सिर्फ उसे पहचान कराने की जरुरत है। कहा कि बाल विवाह जैसी तमाम कुप्रथाएं का समूल नाश तभी होगा जब आपलोग जागरूक होगे। जब सभी कुप्रथाऐ को खत्म करने में किशोरियो की भूमिका अहम है। जब दाय...