बदायूं, अक्टूबर 12 -- बदायूं। राजकीय महाविद्यालय बदायूं में मिशन शक्ति फेस-5 के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस गोष्ठी में कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए जागरूक किया गया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बालिका शिक्षा के महत्व पर विशेष जोर दिया गया। कन्या भ्रूण हत्या रोकने एवं बेटियों के अधिकारों की रक्षा एवं उनके सशक्तिकरण के लिए काम करने का संकल्प लिया गया। प्राचार्य डॉ.अनिल कुमार ने कहा कि बेटियों को समाज में समान अधिकार और अवसर प्रदान करने के लिए हमें मिलकर काम करना होगा। मिशन शक्ति कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ज्योति बिश्नोई ने कहा कि बेटियों को शिक्षित करने से न केवल उनका भविष्य उज्ज्वल होता है, बल्कि समाज और देश का भविष्य भी उज्ज्वल होता है। डॉ. बबीता यादव ने भ्रूण हत्या के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया। बेटी...