लखीसराय, अक्टूबर 12 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सूर्यगढ़ा प्रखंड के मानो गांव स्थित श्री गोविंद उच्च विद्यालय में शनिवार को अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर परिचर्चा सह मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी बंदना पांडेय के अध्यक्षता में किया गया। स्वीप के नोडल शिक्षक अमिताभ कुमार के नेतृत्व में नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षक घनश्याम कुमार ने रचनात्मक भूमिका निभाया। मानो और रामपुर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बारी बारी से नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी मतदाता जागरूकता से संबंधित संकल्प स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी के अध्यक्षता में लिया। बंदना पांडेय को पूरे कार्यक्रम में अपने बीच पाकर छात्र छात्रा बड़े ही उत्साहित थे। कई छात्र छात्रा ने परिचर्चा सत्र में प्र...