कोडरमा, अक्टूबर 12 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिला समाज कल्याण विभाग, कोडरमा ने सदर अस्पताल में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर उपायुक्त ऋतुराज, सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार, उपाधीक्षक डॉ. रंजीत कुमार और जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती कनक कुमारी तिर्की उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में नवजात बच्चियों के माता-पिता को बेबी किट और जन्म प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य बेटियों के जन्म को सम्मानित करना और समाज में "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" की भावना को मजबूत करना था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...