हरिद्वार, अक्टूबर 11 -- पीएम श्री राजकीय कन्या इंटर कॉलेज ज्वालापुर में शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर प्रधानाचार्या पूनम राणा ने छात्राओं को वित्तीय जागरूकता, नए फ्रॉड स्कैम, धोखाधड़ी, चीटिंग इत्यादि के बारे में उपयोगी जानकारी दी गई। वरिष्ठ शिक्षकों ने लैंगिक समरूपता पर छात्राओं की पोस्टर प्रतियोगिता भी आयोजित की। शिव कला समिति के सौजन्य से आयोजित कार्यशाला में इस वर्ष के अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस की थीम लड़कियों का नेतृत्व और उनकी स्वतंत्र पहचान पर प्रकाश डाला गया। छात्राओं को आत्मविश्वास से परिपूर्ण होने, तथा विभिन्न क्षेत्रों में अपनी स्पष्ट छाप छोड़ने पर बल देने को प्रोत्साहित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...