कोडरमा, अक्टूबर 11 -- मरकच्चो निज प्रतिनिधि। प्रखंड के मरकच्चो मध्य पंचायत स्थित उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय काली मंडा में पिरामल फाउंडेशन के सहयोग से अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर रैली, चेतना गीत, समूहिक गतिविधियाँ और चर्चा सत्र आयोजित किए गए, जिनमें छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और बालिकाओं के अधिकारों का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान पिरामल फाउंडेशन के प्रवीण कुमार ने बताया कि आयोजन का उद्देश्य बालिकाओं के अधिकारों, शिक्षा और सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि फाउंडेशन इस तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने और समाज में उनकी भागीदारी बढ़ाने का प्रयास कर रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...