चतरा, अक्टूबर 11 -- पत्थलगड्डा प्रतिनिधि। प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत सिरकोल में समग्र ग्रामीण विकास कार्यक्रम के अंतर्गत एचडीएफसी बैंक एवं सपोर्ट संस्था के संयुक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिरकोल में जागरूकता शिविर सह सम्मान समारोह का विधिवत् आयोजन शनिवार को किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश गोप ने किया। इस दौरान विद्यालय की सहायक शिक्षिका ने भी बालिकाओं को संबोधित करते हुए शिक्षा, आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता के महत्व पर प्रकाश डाली। इस अवसर पर परियोजना प्रबंधक कौशिक कुमार ने कहा कि "बालिका सशक्त नहीं होगी तो समाज के पूर्ण विकास की कल्पना नहीं की जा सकती है। उसकी शिक्षा ही भविष्य का सबसे बड़ा निवेश है।" मौके पर विद्यालय के सहायक शिक्षक सतेन्द्र वर्मा के अलावे सपोर्ट संस्...