हरिद्वार, नवम्बर 24 -- रानीपुर पुलिस ने अंतर्राष्ट्रीय बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ कर उत्तर प्रदेश के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी वाहन भारत से चोरी कर नेपाल में बेचते थे। फिलहाल करीब 10 दोपहिया वाहन पुलिस ने बरामद किए हैं। अन्य आरोपियों के साथ ही वाहनों की तलाश में टीम नेपाल में भी जुटी हुई है। आरोपी मुरादाबाद बनबसा के जरिए नेपाल में 30 हजार रुपये में बुलेट और 15 हजार रुपये में स्पलेंडर में बेचते थे। सोमवार की दोपहर रानीपुर कोतवाली परिसर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने पत्रकार वार्ता कर गिरोह का पर्दाफाश किया। एसएसपी ने बताया कि दोपहिया वाहन चोरी की घटनाओं पर रोकथाम लगाते हुए चोरों की गिरफ्तारी के संबंध में विशेष टीमें गठित की गई थी। सीसीटीवी कैमरें खंगालने के साथ ही अन्य माध्यमों से वाहन चोरों की पहचान कर धरपकड...