मोतिहारी, अगस्त 26 -- मोतिहारी। ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र में संस्था की अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख दादी प्रकाशमणि का 18वीं पूर्ण स्मृति दिवस मनाया गया। उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए सेवा केंद्र प्रभारी बीके विभा ने कहा कि निर्मल वाणी वाली दादी ने अपने 38 वर्षों की साकार सेवा में संस्था का प्रसार विश्व के 137 देश में किया। बीके अशोक वर्मा ने कहा कि दया, ममता, करुणा और वाणी में मिठास उनकी विशेषता थी। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने दादी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। कार्यक्रम में उपस्थित रहने वालों में मुख्य रूप से बीके रीना कुमारी ,पूर्व प्राचार्य शशि कला ,बीके अभ्यास प्रसाद, समाजसेवी चंद्रमा यादव, बीके इंजीनियर हरिशंकर भाई, बी के सारिका, बीके आशा, बीके प्रतिमा जायसवाल आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...