गया, जुलाई 8 -- युगांडा के कंपाला में 1 से 6 जुलाई तक आयोजित अंतरराष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन प्रतियोगिता में गया जिले के डुमरिया प्रखंड अंतर्गत बलिया गांव निवासी मंटू कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो कांस्य पदक जीतकर जिले, राज्य और देश का नाम रोशन किया। एक पैर से दिव्यांग मंटू कुमार ने न सिर्फ एकल वर्ग बल्कि मिश्रित युगल वर्ग में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। वे इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड, पानीपत में कार्यरत हैं। मंटू के माता-पिता रामाश्रय राम और लखिया देवी हैं। प्रतियोगिता में भारत की ओर से कुल 22 प्रतिभागियों ने भाग लिया था, जिनमें गया जिले से एकमात्र प्रतिभागी मंटू थे। उनकी इस उपलब्धि पर पूर्व राष्ट्रीय पारा बैडमिंटन खिलाड़ी दिवेश कुमार पाठक, भाजपा नेता डॉ. मनीष पंकज मिश्रा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संतोष ठाकुर सहित कई खेल प्रेमियों ने ब...