दुमका, नवम्बर 20 -- दुमका, प्रतिनिधि। सिदो कान्हू उच्च विद्यालय दुमका में अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस के अवसर पर विद्यालय प्रबंधक रोदोशी मुखर्जी के दिशा निर्देशन में एवं शिक्षिका प्रियांशु केसरी के देखरेख में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन कराया गया। जिसका उद्देश्य समाज, परिवार और विद्यालय में पुरुषों के महत्वपूर्ण योगदान को सम्मानित करना, उनके सामने आने वाली चुनौतियों को समझना तथा सकारात्मक पुरुष आदर्शों को बढ़ावा देना है। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक रोदोशी मुखर्जी ने कहा कि एक पिता के रूप में, एक भाई के रूप में, एक शिक्षक, मार्गदर्शक और जिम्मेदार नागरिक के रूप में पुरुष हमारे समाज की मजबूती का आधार हैं। उनका त्याग, परिश्रम और निरंतर प्रयास हमारे परिवार और समुदाय को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। उन्होंने उन सभी पुरुषों का आभार व्...