प्रयागराज, नवम्बर 19 -- अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस पर गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से बुधवार को हिंदुस्तानी एकेडेमी में सम्मान समारोह और मुशायरे का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि आकाशवाणी व दूरदर्शन के पूर्व कार्यक्रम निदेशक लोकेश शुक्ला रहे। अध्यक्षता पूर्व मंडलायुक्त आरएस वर्मा ने की। समारोह में पूर्व मंडलायुक्त बीके सिंह, पूर्व सीडीओ व लेखक बेनी प्रसाद, डॉ. जीसी सिन्हा, डॉ. अरविंद कुमार श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया। मुशायरे में लोकेश शुक्ला, शम्भू श्रीवास्तव, प्रीता बाजपेई, रुस्तम इलाहाबादी, जयश्री श्रीवास्तव, सर्वेश मिश्रा, मखदूम फुलपुरी सहित कई शायरों ने कलाम पेश किए। वाह-वाह से गूंजते हाल में शेरो-शायरी ने सभी का दिल जीता।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...