रुद्रपुर, मई 30 -- खटीमा, संवाददाता। खटीमा में अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस से हरेला तक पौधरोपण कार्यक्रम चलेगा। नगर के मतदेय स्थलों में पौधरोपण किया जाएगा। गुरुवार को एसडीएम रविंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि सिस्टेमैटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन (स्वीप) के तहत नगर के मतदेय स्थलों में अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस से लेकर हरेला पर्व के अंत तक पौधरोपण के निर्देश जारी किए गए हैं। साथ ही खटीमा तहसीलदार, खंड शिक्षा अधिकारी, प्रभागीय उप प्रभागीय वन क्षेत्र अधिकारी, सहायक अभियंता खंड लोक निर्माण विभाग, सहायक अभियंता सिंचाई विभाग, उद्यान निरीक्षक, बाल विकास परियोजना अधिकारी तथा बीएलओ सुपरवाइजरों को जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन करने तथा पौधरोपण अभियान को सफल बनाने के लिए निर्देशित किया गया है। वहीं पौधरोपण अभियान को सफल बनाने के उद्दे...