फरीदाबाद, अगस्त 26 -- बल्लभगढ़। अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाज एवं फरीदाबाद नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर अनमोल जैन का सोमवार की देर शाम उनके निवास वेदांता सोसायटी सेक्टर-2 बल्लभगढ़ पहुंच कर शहर के दो पार्षदों व शहर के व्यापारियों ने सहित अन्य लोगों ने अभिनन्दन किया। इस दौरान सभी ने अनमोल जैन को अपना आशीर्वाद देते हुए ओलंपिक में देश के लिए मैडल लाने का आशीर्वाद दिया। अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज अनमोल जैन गत शुक्रवार की दोपहर कंल कजाकिस्तान के शिमकेंट नामक शहर से 10 मीटर एयरपिस्टल में सिल्वर मैडल जीतकर अपने घर लौटे थे। अनमोल के मैडल जीतने की खबर सुनने के बाद सोमवार की देर शाम पार्षद दीपक यादव, उनके चचेरे भाई पार्षद पवन यादव, शहर के व्यापारी अरविंद सिंगला, रोहताश मित्तल, उद्योगपति योगेश कुमार बंसल,कमल कुमार गुप्ता, संजय सहित अनेकों शहरवासियों ने अनमोल जैन...