प्रयागराज, मई 16 -- इलाहाबाद विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग में स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय पीठ में शुक्रवार को बैठक हुई। डॉ. राजेश सिंह ने कहा कि जिस तरह पाकिस्तान सरकार और सेना घोषित रूप से आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे हैं और प्रतिबंधित आतंकियों की मौत पर पूरे राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार कर उनके परिवारों को एक करोड़ मुआवजा दे रहा है, उसे आतंकी राष्ट्र घोषित किए जाने की मांग की। पाक के परमाणु हथियारों व अड्डों को अंतरराष्ट्रीय निगरानी में रखने की भी आवश्यकता है। इस अवसर पर अनुराग कुमार यादव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...