मुंगेर, जून 27 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि मादक पदार्थों का दुरुपयोग एवं उनके अवैध व्यापार के विरुद्ध गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय नशामुक्त नशा निरोध दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। सुबह सेवेर रेल जिला जमालपुर के एसआरपी रमण कुमार चौधरी और बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस 9 जमालपुर के समादेष्टा रंजन कुमार की संयुक्त अगुवाई में जागरूकता प्रभात फेरी जुलूस निकाली गयी। जवानों ने बीएसएपी 9 परिसर से बैनर व पोस्टर लेकर प्रभात फेरी निकाली, तथा जमालपुर मुंगेर पथ, जुबलीवेल चौक, स्टेशन रोड होते हुए जमालपुर स्टेशन परिसर पहुंची, जहां शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर एसआरपी रमण चौधरी ने कहा कि बिहार को नशामुक्त राज्य बनाना प्रत्येक बिहारियों का कर्तव्य है। इसके लिए गांव व शहर में नशामुक्त जागरूकता का प्रचार-प्रसार जरूरी है। अगर हम प्रण लें कि हम किसी भी तरह ...