मुंगेर, जून 27 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि रेल जिला जमालपुर की ओर से गुरुवार को मॉडल स्टेशन जमालपुर के प्लेटफार्म संख्या एक परिसर में अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर नशामुक्ति व मद्यनिषद्य आधारित एक नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। उत्सव नाट्य संस्थान जमालपुर के संयोजक रवि भूषण वर्मा और निदेशक वीरेंद्र कुमार सिंह की संयुक्त अगुवाई में अब और नहीं नामक नाटक का मंचन हुआ। उत्सव के कलाकारों ने अपने अभिनय से रेलयात्रियों का मन मोह लिया, तथा तालियां बटोरी। नाटक के माध्यम से यह दिखाया गया कि किस तरह अपने परिवार सदस्यों का भरण-पोषण कर अच्छी जिंगदी जीता है। लेकिन जबसे उसे शराब व मादक पदार्थों की आदत लगी, तबसे परिवार सदस्यों का जहां जीना मुहाल हो गया, वहीं नशा के शिकार परिवार के मुखिया का स्वास्थ्य भी बिगड़ गया। हालांकि घर की बेटी ने अपने पिता को शराब न ...