मुंगेर, जून 27 -- मुंगेर, एक संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स दिवस के अवसर पर गुरुवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार, मुंगेर के तत्वावधान में नशीली दवाओं के दुरुपयोग एवं अवैध तस्करी के विरुद्ध जागरूकता एवं शपथग्रहण कार्यक्रम का आयोजन एडीआर भवन, मुंगेर में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह- जिला विधिक सेवा प्राधिकार, मुंगेर के अध्यक्ष आलोक गुप्ता ने की, जबकि संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकार, मुंगेर के सचिव दिनेश कुमार द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में नशा मुक्ति के प्रति जन-जागरूकता फैलाना और विधिक संस्थानों की सामाजिक भूमिका को मजबूती देना रहा। इस मौके पर अध्यक्ष ने नशीली दवाओं के सेवन से होने वाली शारीरिक, मानसिक, आर्थिक, पारिवारिक एवं सामाजिक क्षति पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने उपस्थि...