बक्सर, मई 12 -- पेज चार के लिए ----- कार्यक्रम केक काटकर मनाया सभी ने जश्न, उपाधीक्षक ने किया सम्मानित 12 मई को मनाए जाने वाला अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस एक उत्सव है फोटो संख्या- 12, कैप्सन- सोमवार को डुमरांव अनुमंडल अस्पताल में अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में केक काटते स्वास्थ्यकर्मी। डुमरांव, संवाद सूत्र। अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर स्थानीय अनुमंडल अस्पताल परिसर में सोमवार को जीएनएम और स्वास्थ्यकर्मियों ने केक काट जश्न मनाया और रोगियों की सेवा करने की शपथ ली। स्वास्थ्यकर्मियों के योगदान को सम्मान देने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. गिरीश कुमार सिंह ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें कलम और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। कहा कि जहां डॉक्टर मरीज के लक्षण देखकर उपचार करते है, वहीं न...