मधेपुरा, मई 13 -- चौसा, निज संवाददाता। समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय नर्स डे पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान देश के प्रथम नर्स फ्लोरेंस नाइटेंगल के कृतित्व और व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में मौजूद डॉक्टर और एएनएम ने फ्लोरेंस नाइटेंगल का व्यवहार अपनाने और उनके बताएं रास्ते पर कार्य करने पर चर्चा की। मौके पर सीएचसी प्रभारी डॉ. ज्ञान रंजन कुमार, डॉ. अवधेश शाफी, डॉ. नरेंद्र कुमार, गोपाल कुमार, बनवारी लाल बेरवा, लोकेंद्र कुमार, खुशबू कुमारी, आरती कुमारी, नीलू कुमारी, किरण कुमारी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...