हल्द्वानी, अगस्त 12 -- - अनमोल संकल्प सिद्धि फाउंडेशन 8 साल से चला रहा देहदान-नेत्रदान जागरूकता की मुहिम हल्द्वानी, संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय देहदान दिवस के अवसर पर मंगलवार को अनमोल संकल्प सिद्धि फाउंडेशन ने कटघरिया निवासी दो महिलाओं नीरू धवन और रीना सिंगला का देहदान संकल्प पत्र भरवाया। संस्था अध्यक्ष सुचित्रा जायसवाल ने बताया कि पहले देहदान को लेकर लोगों में भारी भय और संकोच था, लेकिन लगातार जागरूकता से अब लोग खुद फोन कर संकल्प लेने के लिए बुला रहे हैं। फाउंडेशन के उप सचिव मिथुन जायसवाल और वरिष्ठ सदस्य तरनजीत कौर ने बताया कि अब तक 30 से अधिक देहदान और 100 से ज्यादा नेत्रदान के संकल्प पत्र भरवाए जा चुके हैं। संस्था ने मांग उठाई कि देहदान करने वालों को सम्मानपूर्वक मेडिकल कॉलेज ले जाने के लिए अलग वाहन सुविधा हो, ताकि मृत्यु के बाद परिवार को...