काशीपुर, दिसम्बर 3 -- काशीपुर। अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर बुधवार को चामुंडा विहार स्थित अनमोल फाउंडेशन दिव्यांग बाल गृह में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला विधिक प्राधिकरण ऊधमसिंह नगर के सचिव योगेंद्र सागर ने नालसा द्वारा दिव्यांग बच्चों के लिए चलाई जा रही नालसा स्कीम 2025, दिव्यांगों के अधिकारों के लिए बने कानून और निशुल्क दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी और सभी दिव्यांग बच्चों को पुरस्कृत किया। यहां विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, मीनाक्षी चौहान, बीईओ धीरेंद्र साहू, डॉ. ईश्वर चंद्र अग्रवाल, डॉ. नम्रता अग्रवाल, राम सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...