हाजीपुर, दिसम्बर 4 -- लालगंज, संवाद सूत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकार हाजीपुर वैशाली के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर लालगंज प्रखंड के नामीडीह गांव में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता बसंता-जहानाबाद पंचायत के समाजसेवी एवं पूर्व मुखिया अवधेश सिंह ने किया जबकि संचालन वार्ड सदस्य समरजीत सिंह ने की। इस दौरान अधिकार मित्र संतोष कुमार ने बताया कि दिव्यांगजनों के अधिकारों की रक्षा और उन्हें समाज की मुख्य धारा में जोड़ने के उद्देश्य से हर साल 03 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा, दिव्यांगजन समाज के अभिन्न अंग हैं और अपनी विशिष्ट क्षमताओं से देश एवं समाज के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। कार्यक्रम में दिव्यांगजनों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। पूर्व मुखिया अवधेश सिंह ...