गुमला, दिसम्बर 3 -- गुमला, प्रतिनिधि। अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर बुधवार को जिला समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान में नगर भवन गुमला में कार्यक्रम आयोजित किया गया।डीसी प्रेरणा दीक्षित ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि यह दिवस समाज में समान व्यवहार और दिव्यांगजनों के सम्मान की भावना को बढ़ाने का संदेश देता है। उन्होंने दिव्यांगजनों को उनके अधिकारों की जानकारी रखने और निसंकोच प्रशासन से संपर्क करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सेरेब्रल पाल्सी से प्रभावित दिव्यांगों के लिए विशेष चेयर शीघ्र उपलब्ध कराने की जानकारी भी दी। कार्यक्रम में 14 दिव्यांगों को उपकरण, चार को दिव्यांग प्रमाण पत्र और चार लाभुकों को दिव्यांग पेंशन प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इसके अलावा विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले ...