दुमका, दिसम्बर 3 -- दुमका, प्रतिनिधि। अंतर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस के अवसर पर नालसा नई दिल्ली द्वारा बुधवार को एक वर्चुअल वेबिनार का आयोजन किया गया। जिसमें सभी स्टेकहोल्डर के साथ पारा लीगल वॉलिंटियर्स ने भाग लिया। वहीं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार सुधांशु कुमार शशि के आदेश पर जिले के विभिन्न प्रखंडों में पैरा लीगल वॉलिंटियर्स द्वारा भी एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में पैरा लीगल वॉलिंटियर्स द्वारा बताया गया कि विकलांगता शब्द किसी भी प्रकार की शारीरिक या मानसिक दुर्बलता को परिभाषित करता है। समाज में दिव्यांगता को एक सामाजिक कलंक के रूप में देखा जाता है, जिसे सुधारने की आवश्यकता है। कहा 40 प्रतिशत या उससे अधिक अशक्तता वाले लोगों को दिव्यांग की श्रेणी में गिना जाता है। दिव्यां...