जौनपुर, दिसम्बर 4 -- जौनपुर, संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से बुधवार को शिया इंटर कॉलेज मैदान में दिव्यांग बच्चों के लिए शैक्षिक, सांस्कृतिक तथा खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में बच्चे, अभिभावक और शिक्षक मौजूद रहे। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र और विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिलाधिकारी ने मसाल दौड़ कराकर प्रतियोगिताओं की शुरुआत की। दृष्टिबाधित बच्चों की प्रस्तुत सरस्वती वंदना ने सभी को प्रभावित किया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को मेडल, प्रमाणपत्र और उपहार देकर सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने दिव्यांग बच्चों को सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहि...